बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: बकरी चराने से रोकने पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

मृतक के पुत्र जितेंद्र पासवान ने बताया कि शुक्रवार को हमारे पिता खेत पर गए थे. इसी बीच में रामप्रसाद मांझी का बकरी हमारे खेत में चरने लगा. जिसका विरोध करने पर रामप्रसाद मांझी अपने 3 समर्थकों के साथ पिता पर लाठी-डंडे और ईंट से मार कर घायल कर दिया.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Jul 31, 2020, 9:30 PM IST

नालंदा: जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के केनार कला गांव में खेत में बकरी चराने का विरोध करने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान केनार कला गांव निवासी 48 वर्षीय रामविलास पासवान के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक गांव के ही रामप्रसाद मांझी और उनके समर्थकों ने खेत से बकरी हटाने के लिए कहने पर रामविलास पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

मृतक के पुत्र जितेंद्र पासवान ने बताया कि शुक्रवार को हमारे पिता खेत पर गए थे. इसी बीच में रामप्रसाद मांझी का बकरी हमारे खेत में चरने लगा. जिसका विरोध करने पर रामप्रसाद मांझी अपने 3 समर्थकों के साथ पिता पर लाठी-डंडे और ईंट से मार कर घायल कर दिया. इसके बाद हम लोगों ने घायल अवस्था में उनकों बिहारशरीफ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जिनका इलाज के दौरान मौत हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस

  • थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की घटना में चार लोगों के खिलाफ सरमेरा थाना में मामला दर्ज की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details