बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में 50 लाख के लिए अपहृत युवक को जिंदा जलाया, शव को नदी में फेंका - etv bharat bihar

नालंदा में अपहृत युवक की हत्या करने का मामला सामने आ रहा है. परिजनों ने कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. 16 अक्टूबर को युवक का अपहरण हुआ था. उसे जिंदा जला कर मार दिया गया और शव को नदी में फेंक दिया गया.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Oct 19, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 7:43 PM IST

नालंदाः बिहार में नालंदा (Nalanda) से बड़ी खबर सामने आ रही है. 50 लाख के लिए अपहृत युवक की हत्या (Kidnapped Young Man Murdered) कर दी गई. डीएसपी डॉ. शिबली नोमानी ने इस घटना की पुष्टि की है. शहर के निजी स्कूल के संचालक ने स्कूल में बुलकार युवक को जिंदा जला डाला. हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया. पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटा रही है.

यह भी पढ़ें-जिस लड़की से करना चाहता था शादी, दोस्तों के संग मिलकर उसी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

जानकारी दें कि 16 अक्टूबर को विहार थाना इलाके के मुसादपुर मोहल्ले के युवक नीतीश का अपहरण हुआ था. उनकी मां बिजली विभाग की महिला कर्मी हैं. परिजनों ने हत्या मामले में कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

देखें वीडियो

बताते चलें कि अस्पताल चौक के समीप मुसादपुर निवासी उर्मिला देवी ने 20 वर्षीय पुत्र नीतीश के अपहरण का केस दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल संचालक समेत दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था. बदमाशों की निशानदेही पर मंगलवार को सोहसराय के आशानगर स्थित मदर टेरेसा स्कूल परिसर से पुलिस को हत्या के साक्ष्य मिले. युवक को जिन्दा जलाकर उसके शव के टुकड़ों को पास के ही नदी में फेंक दिया गया था. गिरफ्तार स्कूल संचालक दीपक कुमार मृतक का ही रिश्तेदार है.

'हिरासत में लिए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर स्कूल परिसर से हत्या के साक्ष्य मिले हैं. डॉग स्क्वॉड बुलाया गया है. घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.'-डॉ. शिबली नोमानी, एसडीपीओ

यह भी पढ़ें-महंगे इलाज ने 'ममता' को मार डाला.. नवजात को प्राइवेट अस्पताल में छोड़कर फरार हुए माता पिता

Last Updated : Oct 19, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details