बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्ले के लोगों ने मेडिकल टीम के लोगों के साथ अपनाया असहयोग रवैया - khasganj locality sealed in nalanda

सर्वे के लिए जो भी मेजिकल की टीम पहुंची है. उनके साथ मोहल्ले के लोगों ने असहयोग रवैया अपनाया है. वहीं, कई लोगों ने अपने-अपने घरों का दरवाजा तक नहीं खोला. मालूम हो कि सर्वे के बाद पूरे मोहल्ले का स्क्रीनिंग करने का काम भी किया जाएगा और मोहल्ले को सैनिटाइज किया जाएगा.

nalanda
nalanda

By

Published : Apr 14, 2020, 6:49 PM IST

नालंदाः बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने अपनी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरे मोहल्ले को सील करने के बाद मोहल्ले के सर्वे करने का काम शुरू किया गया है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्ले को किया गया सील
वहीं, सर्वे करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मोहल्लावासियों ने असहयोग रवैया अपनाया है. जिसके बाद इलाके में बिहार सैन्य पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया है और मोहल्ला के किसी व्यक्ति को अंदर और बाहर आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मोहल्ले के लोगों ने कर्मचारियों के साथ अपनाया असहयोग रवैया
बताया जा रहा है कि सर्वे के लिए जो भी मेजिकल की टीम पहुंची है. उनके साथ मोहल्ले के लोगों ने असहयोग रवैया अपनाया है. वहीं, कई लोगों ने अपने-अपने घरों का दरवाजा तक नहीं खोला. मालूम हो कि सर्वे के बाद पूरे मोहल्ले का स्क्रीनिंग करने का काम भी किया जाएगा और मोहल्ले को सैनिटाइज किया जाएगा. कोरोना मरीज से संबंधित जो प्रोटोकॉल तैयार किया गया. उस प्रोटोकॉल के तहत पूरी कार्रवाई इस मोहल्ले में भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details