नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश(Heavy Rainfall) हो रही है. जिसकी वजह से कई प्रमुख नदियां उफान पर है. कतरीसराय के पटोरिया गांव में बारिश के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. भारी बारिश से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है.
इन्हें भी पढ़ें- Result Live: 34 जिलों में दूसरे चरण की मतगणना जारी, मुजफ्फरपुर में 1 बजे तक शुरू नहीं हुई गिनती
प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों जारी लगातार बारिश से नालंदा की महत्वपूर्ण नदी पंचाने, जीराइन और गोइटवा नदी में पानी की तेज धार आने से बाढ़ की स्थिति बन गयी है. सराय प्रखंड स्थित सकरी नदी में बाढ़ का पानी आ गया है.