बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लगातार हो रहे हमले पर बोले कन्हैया कुमार- 'नफरत पर हमेशा भारी पड़ती है मोहब्बत'

कन्हैया कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर जन गण मन यात्रा की शुरूआत हुई है. नालंदा सत्य, अहिंसा की धरती है. यहां हम प्रेम का संदेश लेकर आए हैं.

kanhaiya kumar
कन्हैया कुमार

By

Published : Feb 16, 2020, 4:42 PM IST

नालंदा: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा के तहत बिहारशरीफ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनतंत्र में जन आंदोलन से ही लड़ाई जीती जाएगी. देश के संविधान और देश की आजादी पर जो हमला हुआ है, उसे जन आंदोलन की शक्ति से ही जीतने का काम किया जाएगा.

'मोहब्बत का पैगाम लेकर बढ़ रहे आगे'
कन्हैया कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर जन गण मन यात्रा की शुरूआत हुई है. नालंदा सत्य और अहिंसा की धरती है. यहां हम प्रेम का संदेश लेकर आए हैं. वहीं कन्हैया कुमार ने अपने ऊपर हो रहे हमले पर कहा कि उनके ऊपर कई जगहों पर हिंसात्मक गतिविधि हुई है. लेकिन नफरत पर मोहब्बत हमेशा भारी होती है और वे मोहब्बत का पैगाम लेकर आगे बढ़ रहे हैं. लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है.

'उलझाने का काम कर रही सरकार'
कन्हैया कुमार ने कहा कि एनआरसी और एनपीआर के मामले को लेकर सरकार उलझाने का काम कर रही है. लेकिन एनपीआर नहीं हमें रोजगार चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके आंदोलन के बाद सरकार को नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेना होगा.

कन्हैया कुमार का बयान

ये भी पढ़ें:गिरिराज सिंह को चेतावनी नहीं, मंत्रिमंडल से करें बाहर- कांग्रेस

कई जगह हुआ विरोध और हमला

  • 10 फरवरी को नवादा पहुंचे कन्हैया कुमार का विरोध देखने को मिला. कन्हैया कुमार के विरोध में जिले के प्रजातंत्र चौक पर 'कौआ कुमार गो बैक' का पोस्टर चस्पा किया गया.
  • 13 फरवरी को कैमूर पहुंचे कन्हैया कुमार का करणी सेना ने काला झंडा दिखाकर विरोध किया.
  • गया में कन्हैया के काफिले पर फेंका गया पत्थर और मोबिल, विधायक की गाड़ी का शीशा टूटा
  • जमुई में कन्हैया कुमार के काफिले पर युवक ने फेंका मोबिल, कई गाड़ियों पर पड़े छींटे
  • कटिहार में कन्हैया के काफिले पर फेंके गए जूते-चप्पल
  • दरभंगा में कन्हैया के विरोध में उनके जाते ही मंच को गंगाजल से धोया गया.
  • 5 फरवरी को सुपौल में कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details