नालंदा: चुनाव को लेकर दलों में जोड़- तोड़ की राजनीति शुरू हो जाती है. जिले में 'हम' अध्यक्ष जीतनराम मांझी लोजपा नेता छोटे लाल यादव के घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि छोटे लाल यादव मेरे नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित थे. इस मुलाकात को लेकर कई राजनीतिक कयास भी लगाया जा रहा है.
जीतनराम मांझी ने कहा कि उनके विचारधारा से जुड़े लोगों से एक मुलाकात थी. एनडीए में सेंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए से कोई मतलब नहीं है. किसी को क्षति नहीं करना चाहते हैं. मेरे निजी विचार से प्रभावित होकर साथ देना चाहते हैं. वहीं, इसको लेकर छोटे लाल यादव ने कहा कि इन्हे बहुत पहले से ही जानता हूं.
चुनावी तैयारी में जुटे जीतन राम मांझी
नालंदा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी अशोक आजाद चंद्रवंशी के लिए जीतन राम मांझी ने क्षेत्र में दौरा शुरू कर दिए हैं. जीतन राम मांझी ने रविवार को बिहारशरीफ में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की. यहां समर्थकों से चुनावी रणनीति पर चर्चा भी किया. वहीं, लोजपा नेता से मुलाकात पर नालंदा की राजनीति गर्मा गई है.
जीतनराम मांझी और छोटे लाल यादव का बयान नीतीश कुमार का रहा है दबदबा
बता दें कि बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी क्षेत्र से आते हैं. इस सीट से 2014 में जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने चुनाव जीता था. लोजपा प्रत्याशी सत्य नंद शर्मा को हराया था. इस सीट पर जॉर्ज फर्नांडिस और बाद में नीतीश कुमार के नाम से ही वोटों का ध्रुवीकरण होता आ रहा है. इस सीट में सात विधानसभा क्षेत्र है.