बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी ने कहा- चुनाव के बाद पलटी मार सकते हैं नीतीश कुमार

जीतन राम मांझी ने बंगाल हिंसा पर बीजेपी को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि बंगाल हिंसा में वहां की सरकार का कोई हाथ नहीं है.

जीतन राम मांझी

By

Published : May 16, 2019, 5:06 PM IST

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की ओर से चुनाव बाद पाला बदलने का मामला गरमा गया है. इसपर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं. इसमें कोई आश्चचर्य नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 4 साल में 4 बार सरकार बदली है तो आगे कुछ भी हो सकता है.

नालंदा के बिंद में आयोजित चुनावी सभा के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिससे नीतीश कुमार को दिक्कतें हो रही हैं. उनमें मंदिर-मस्जिद, धारा 370 का मुद्दा शामिल है. इन मुद्दों से नीतीश कुमार इत्तेफाक नहीं रखते. मांझी ने कहा कि हो सकता है चुनाव के बाद नीतीश कुमार पाला बदल लें.

जीतन राम मांझी का बयान

बंगाल हिंसा के लिए BJP जिम्मेदार- मांझी
जीतन राम मांझी ने बंगाल हिंसा पर बीजेपी को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि बंगाल हिंसा में वहां की सरकार का कोई हाथ नहीं है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा जानबूझकर साजिश के तहत हिंसा करवाई गई. उन्होंने बिहार में महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details