बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: नालंदा में JDU नेता की हत्या, घर से बुलाकर किया गोलियों से छलनी - ईटीवी भारत न्यूज

नालंदा में जदयू नेता को घर से बुलाकर गोली मार (JDU leader shot dead in Nalanda) दी गई. काफी खोजबीन के बाद सुबह उसकी लाश पास के गांव के एक खेत में मिली. यह घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र मलिकपुर गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 6:22 PM IST

नालंदा में जदयू नेता की हत्या

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराध आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. जानकारी मिली है कि एक जदयू नेता की गोली मारकर हत्या (JDU leader shot dead) कर दी गई है. शव पास के गांव में एक खेत से मिला. मृतक की पहचान चिक्सौरा थाना क्षेत्र के बैरीगंज गांव निवासी सोहराई बिंद के रूप में की गई है. सोहराय बिंद जदयू के सक्रिय नेता थे. शव करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव के खेत से मिला है.

ये भी पढ़ेंःNalanda News : नालंदा में युवक का मर्डर, मां के इलाज के लिए कर्ज लेने घर से निकला था, बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला

जदयू नेता को गोलियों से भूनाः बैरीगंज गांव निवासी सोहराई बिंद (75) पिता बंशी बिंद की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना सुबह लोगों को मिली जब वह लापता सोहराय बिंद को ढूंढने उसके परिजन निकले थे. तब पड़ोस गांव के बच्चे ने अज्ञात शव मिलने की सूचना दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक जदयू के सक्रिय सदस्य रहे हैं और स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं पूर्व एमएलसी राजू यादव के काफ़ी करीबी थे.

मीटिंग के लिए बुलाकर ले गया था संजय यादवः परिजन ने बताया कि मृतक को गांव के संजय यादव घर से बुलाकर मीटिंग में शामिल होने के लिए ले गए थे. उसके बाद वह घर नहीं लौटे. ज्यादा देर होने पर पुत्र ने कॉल कर घर आने की बात पूछी तो सोहराय ने दो घंटे देर से पहुंचने की बात कही. उसके बाद वह घर नहीं पहुंचे. फिर फोन नहीं लगा तो सुबह परिजन ढूंढने निकले. जब काफी देर ढूंढने के बाद पता नहीं चला तो थाना में शिकायत की. इसके थोड़ी देर बाद घर से 4 किमी दूर करायपरसुराय थाना क्षेत्र मलिक गांव के खेत से शव बरामद हुआ.

"घर से बुलाकर लेकर गया था. मीटिंग के लिए घर से बुलाकर ले गया था. घर के लोगों ने नाम भी बताया कि कौन बुलाकर ले गया है. किस चीज की मीटिंग थी पता नहीं. घटना रात की है. कैसे क्या हुआ पता नहीं. सुबह में जानकारी मिली. गोली मारकर फेंक दिया था. आसपास के लोगों ने देखा तो सूचना दी"-वासुदेव बिंद, मृतक का भाई

पहले भी पिता की हो चुकी है हत्याः फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि इससे पूर्व भी मवेशी चोरी के विवाद को लेकर 1984 में मृतक के मां-पिता की हत्या कर दी गई थी. जिन लोगों पर हत्या करने की आशंका है. उससे पूर्व से विवाद चलता आया है.

"मलिकपुर खंदा से शव मिला है. सात गोली मारी गई है. जैसा कि परिजन बता रहे हैं, पूर्व के विवाद में ही गोली मारी गई". अनिल कुमार, चौकीदार, करायपरसुराय, नालंदा

Last Updated : Feb 25, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details