नालंदाः बिहार में अपराध की घटनाएं (Crime In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के गृह जिले नालंदा का है जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया है. मृतक की पहचान जेडीयू के पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के उर्फ मानो के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें- धनराज यादव हत्याकांड: जेल में बंद लालू ने रची थी साजिश, भाड़े के शूटरों से कराई थी हत्या
घटना सिलाव थाना क्षेत्र के केसरी बिगहा मोड़ के पास की है, जहां घात लगाए अपराधियों ने छबिलापुर थाना क्षेत्र के चंदौरा गांव निवासी और जेडीयू के नेता शैलेन्द्र कुमार गोली मारी है. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल से वे अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.