नालंदा:आगामी 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरेंगी. अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर जेडीयू ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को बिहार शरीफ महानगर में जेडीयू कार्यालय का शुभारंभ किया गया. राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह इसके उद्घाटन के लिए नालंदा पहुंचे.
ईटीवी भारत से बातचीत में जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी हमेशा चुनावी मूड में रहती है. संगठन को हमेशा तैयारी रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि महानगर में जेडीयू के 200 से अधिक बूथ हैं. जल्द ही सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष और बूथ सचिव की नियुक्ति की जाएगी. बूथ स्तर पर संगठन तैयार करने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है.