बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिशन 2020 की तैयारियों में जुटी JDU, आरसीपी सिंह बोले- हम रहते हैं हमेशा तैयार - नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास

मौके पर आरसीपी सिंह ने जेडीयू के पुराने स्टैंड को दोहराया. उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी का हित करेंगे, पार्टी उनके लिए जरूर सोंचेगी.

आरसीपी सिंह

By

Published : Nov 12, 2019, 7:43 PM IST

नालंदा:आगामी 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरेंगी. अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर जेडीयू ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को बिहार शरीफ महानगर में जेडीयू कार्यालय का शुभारंभ किया गया. राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह इसके उद्घाटन के लिए नालंदा पहुंचे.

ईटीवी भारत से बातचीत में जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी हमेशा चुनावी मूड में रहती है. संगठन को हमेशा तैयारी रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि महानगर में जेडीयू के 200 से अधिक बूथ हैं. जल्द ही सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष और बूथ सचिव की नियुक्ति की जाएगी. बूथ स्तर पर संगठन तैयार करने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है.

यह भी पढ़ें:मुकेश सहनी का दावा- 'महागठबंधन एकजुट, 2020 में बनाएंगे सरकार'

'जो पार्टी को मजबूती देगा उसे मिलेगा टिकट'
मौके पर आरसीपी सिंह ने जेडीयू के पुराने स्टैंड को दोहराया. उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी का हित करेंगे, पार्टी उनके लिए जरूर सोंचेगी. जो पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे, जेडीयू उन्हें जरूर टिकट देने पर विचार करेगी. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details