बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में JAP ने PM-CM और रूडी का पुतला फूंका

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के छात्र एवं युवा परिषद के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का पुतला दहन किया.

पुतला दहन
पुतला दहन

By

Published : May 13, 2021, 4:05 PM IST

नालंदाःजाप सुप्रीमों पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जन अधिकार पार्टी के छात्र एवं युवा परिषद के द्वारा 17 नंबर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का पुतला दहन किया. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि पप्पू यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर एनडीए सरकार ने साजिश के तहत गिरफ्तार करने का काम किया है.

साजिश के तहत हुई पप्पू यादव की गिरफ्तारी
जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के कारनामों को उजागर किया तो एनडीए सरकार ने बदनामी के डर से साजिश के तहत उनकी गिरफ्तारी हुई. कोरोना महामारी के दौरान बिहार की जनता साइकिल, रिक्शा, ठेला और कंधे पर अपने परिजनों को अस्पताल तक ढोने पर मजबूर हैं. वहीं राजीव प्रताप रूडी के घर में सांसद निधि से 40 एंबुलेंस छिपाकर जमा करके रखे हुए थे. जिसका मामला उजागर हुआ तो सरकार ने अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल के इस तरह का षड्यंत्र रचा. इसलिए तत्काल राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार किया जाए और हमारे लोकप्रिय नेता पप्पू यादव को रिहा किया जाए अन्यथा जाप पार्टी आगे भी आंदोलन करती रहेगी.

ये भी पढ़ें- JDU में दो फाड़! बोले मोनाजिर हसन- पप्पू यादव को करो रिहा, राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार

बता दें कि जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर वीरपुर जेल में रखा गया है. 32 साल पुराने एक अपहरण केस में उनकी मंगलवार को पटना में गिरफ्तारी हुई. इसके बाद उन्हें मधेपुरा लाया गया. जहां कोर्ट ने पप्पू यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद पूरे बिहार में नीतीश कुमार की काफी किरकिरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details