नालंदा:जिलेभर में धनतेरस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. धनतेरस को लेकर बजारे सजी हुई हैं लेकिन इस बार धनतेरस में ग्राहकों की कमी देखने को मिल रही है. दुकानदारों के मुताबिक अन्य सालों की अपेक्षा इस साल बाजार में कम भीड़ दिख रही है.
धनतेरस के दिन कोरोना महामारी का दिखा असर, दुकानों पर पसरा सन्नाटा - नालंदा लेटेस्ट न्यूज
नालंदा में दुकानदारों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का असर धनतेरस के बाजार में पड़ता दिख रहा है. ऐसे में बाजार में आमदनी की स्थिति पहले की अपेक्षा इस साल नहीं देखने को मिल रही है.
धनतेरस पर दुकानों में सन्नाटा
बर्तन दुकानदारों का कहना है कि हर साल धनतेरस के दिन लोगो की काफी भीड़ होती थी. खरीदार सुबह से ही दुकानों में आ जाते थे. सुबह से लेकर रात 12 बजे तक दुकान में लोगों का जमावड़ा लगा रहता था. जिसके कारण बर्तन की अच्छी खासी बिक्री कर लेते थे और उससे उनकी कमाई भी बढ़िया हो जाती थी. लेकिन इस बार इक्के दुक्के ग्राहक ही दुकान में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में बाजार में आमदनी की स्थिति पहले की अपेक्षा इस साल नहीं देखने को मिल रही है.
कोरोना से बिक्री पर असर
दुकानदारों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का असर धनतेरस के बाजार में पड़ता दिख रहा है. डर की वजह से भीड़ में लोग निकलना नहीं पसंद कर रहे हैं. कई लोग ऐसे हैं जो कि बिना मास्क के घूम रहे हैं. ऐसे में लोगों में कोरोना का डर समाया हुआ है. जिसके कारण इस बार भीड़ की कमी देखने को मिल रही है.