नालंदा : रंगों का त्योहार होली को लेकर जहां हर जगह खुशी का माहौल है. वहीं दूसरी ओर नालंदा में बेरहम पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के कछियावां गांव की है.
नालंदा: शराब पीने के लिए पत्नी ने रुपया देने से किया मना, तो पीट-पीटकर मार डाला - पुलिस
पैसे नहीं मिलने से नाराज बीरेंद्र ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतका का शव.
जानकारी के अनुसार, शराब पीने के लिए पति ने पत्नी से 1500 रुपये मांगे. रुपया नहीं देने पर बेरहम पति ने पत्नी की लाठी, डंडा से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है.
6 साल पहले हुई थी शादी
बताया जाता है कि चंडी प्रखंड के नारायणपुर गांव निवासी नारायण बिन्द की पुत्री कांति देवी की शादी बीरेंद्र बिन्द से 6 साल पहले हुई थी. बीरेंद्र को शराब पीने की लत थी. उसने शराब के लिए पत्नी से 1500 रुपये की मांग की.
जांच में जुटी है पुलिस
पैसे नहीं मिलने से नाराज बीरेंद्र ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.