बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर फहराया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा - बिहारशरीफ झंडा

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने ऑनलाइन अनावरण किया. पर्यटकों को देखते हुए कोलकाता, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग उठने लगी है.

biharsharif railway station
भारतीय झंडा

By

Published : Sep 15, 2020, 1:40 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 8:24 AM IST

नालंदा:बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्र ध्वज का ऑनलाइन अनावरण किया गया. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इसका अनावरण किया. इस मौके पर सांसद ने बताया कि इस ऐतिहासिक क्षण में नालंदा जिले के गौरव को बढ़ाने का काम किया गया है. उन्होंने इसके लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल और नालंदा की जनता को इसका श्रेय दिया.

बिहारशरीफ स्टेशन पर लहराया स्टेशन.

बिहारशरीफ पर लहराया 100 फीट ऊंचा झंडा

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी और बिहार सीएम को भी धन्यवाद दिया. जिन्होंने रेलवे को सशक्त करने की दिशा में लगातार कोशिश कर रहे हैं. विगत 22 अक्टूबर 2018 को रेलवे ने आदेश के तहत देश के प्रमुख 75 रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा पोल लगाकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का काम किया जाएगा. जो बीते सोमवार को बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर 100 फीट का ध्वजारोहण किया गया. राष्ट्रध्वज के फहराए जाने से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है. ऐसे में रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम से लोगों में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना बढ़ेगी.

बिहारशरीफ स्टेशन पर लहराया तिरंगा.

लंबी दूरी की ट्रेन की मांग

गौरतलब है कि नालंदा एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां देश-विदेश के सैलानी का आना-जाना लगा रहता है. बिहार शरीफ जिला मुख्यालय होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन की स्थापना साल 1903 में हुआ था. इस स्टेशन का पुनरुद्धार 1962 में किया गया था, लेकिन 2017 में इस लाइन का विद्युतीकरण भी पूरा हो चुका है. यहां से पर्यटकों की सुविधा के लिए गाड़ियों की मांग की गई है. पर्यटकों को देखते हुए कोलकाता, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग उठने लगी है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details