बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना किया मुहाल

जिले में मंगलवार को करीब 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं लू के थपेड़ों से उमस भी काफी बढ़ गई है. चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण लोग को काफी परेशानी हो रही है.

nalanda
nalanda

By

Published : May 26, 2020, 10:47 PM IST

Updated : May 28, 2020, 12:00 AM IST

नालंदा: कोरोना वायरस महामारी के बीच चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शरीर को झुलसा देने वाली इस गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लॉकडाउन में मजबूरीवश लोग घरों से निकल रहे है, लेकिन भीषण गर्मी और लू के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिले में मंगलवार को करीब 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं लू के थपेड़ों से उमस भी काफी बढ़ गई है. चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण लोग को काफी परेशानी हो रही है. वहीं प्रशासन के स्तर से कहीं भी पनशाला की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं लॉकडाउन के कारण कई दुकानें बन्द है. लोग पानी के लिए काफी परेशान हो रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

लू के थपेड़ों से बचने की सलाह
वहीं डॉक्टरों ने बताया कि इस साल गर्मी का मौसम काफी खतरनाक हो सकता है. डॉ राम कुमार ने लोगों को लू के थपेड़ों से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लोग कम से कम घरों से निकले. अगर जरूरत पड़े तभी पूरी सावधानी के साथ घर से निकलें. साथ ही घर से निकलने से पहले भरपूर पानी पीकर निकलें. सर को कपड़े या गमछे से पूरी तरह से ढ़क कर निकले. उन्होंने बताया कि धूप से बचने के लिए छाते का प्रयोग करें.

Last Updated : May 28, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details