बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में गोली मारकर हार्डवेयर दुकानदार की हत्या - एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

नालंदा के चेरो गांव में एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मार दी गई. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सरमेरा थाना
सरमेरा थाना

By

Published : Feb 28, 2021, 10:16 PM IST

नालंदा(अस्थावां):नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रामातार प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन उर्फ राजू के रूप में की गई है. मृतक अपने घर स्थित हार्डवेयर की दुकान पर था. इसी दौरान घटना घटी. सदर अस्पताल शेखपुरा में मृतक की छोटी बहन नर्स के पद पर कार्यरत है. इस कारण बेहतर इलाज की उम्मीद कर जख्मी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान जख्मी ने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल शेखपुरा में ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया.

ये भी पढ़ें- 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की इस गांव के प्रमोद बैठा की तारीफ, जानें वजह

थानाध्यक्ष ने ली जानकारी
घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पर अस्थावां के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. उन्होंने बताया कि काफी पूछताछ के बाद भी आसपास के ग्रामीण प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से घटना के संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. घटना के बाद जहां ग्रामीण स्तब्ध हैं. वहीं परिजनों में कोहराम मचा है.

इकलौता पुत्र था राजू
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राजू अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र थे. जो काफी मेहनती, विनम्र और मिलनसार स्वभाव के थे. वे अपने घर में ही हार्डवेयर की दुकान चलाते थे. जिसमें विभिन्न प्रकार के मशीनों व इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग तथा जानवरों का इलाज भी करते थे. इसके अलावा वे एलआईसी के एजेंट भी थे. मृतक की मां सेवानिवृत शिक्षिका है. पत्नी मंजू सिन्हा अपने घर पर ही पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र चलाती है. मृतक के 2 पुत्र व एक पुत्री हैं, जो घर से बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details