बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: 'हर घर नल से जल' योजना के तहत कई गांवों में पहुंचा पीने का पानी, ग्रामीणों में खुशी - PHEd Department

नालंदा के कई गावों में 'हर घर जल योजना' के तहत लोगों को पानी मिल रहा है, इससे ग्रामीणों में खुशी है. जिले में इस योजना के तहत बहुत तेजी से काम किया जा रहा है.

नालंदा

By

Published : Aug 23, 2019, 6:31 PM IST

नालंदा: सरकार प्राकृतिक संसाधन को लेकर काफी सजग है. जिले में तेजी से 'हर घर नल से जल' योजना के तहत पानी की सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ गांवों में चापाकल भी लगाया जाएगा. पीएचईडी विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बिहार सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'हर घर नल से जल' योजना पर तेजी से काम कर रही है. जिले में भी इस योजना के तहत काम शुरू हो गया है. जिले के कई गांवों में पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है. इससे प्रत्येक घरों तक नल से जल की सप्लाई की जाएगी. इसके साथ-साथ प्रत्येक वार्ड में छह चापाकल भी लगाए जाएंगे.

ग्रामीण और पीएचईडी अभियंता का बयान

पानी आने से ग्रामीणों में खुशी
ग्रामीणों का कहना है कि 'हर घर नल से जल' योजना के तहत पानी पहुंचने से हम लोगों को बहुत सुविधा मिल रही है. पानी की अहमियत हमलोग समझ रहे हैं. इसलिए आवश्यकता अनुसार ही पानी का उपयोग करते हैं. इस योजना के तहत एक निर्धारित समय में ही नलों में पानी आता है.

'लक्ष्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा'
पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज मनोहर ने बताया कि मार्च 2020 तक सभी घरों तक पानी पहुंचाने का काम कर लिया जाएगा. सरकार के तय किए लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले में तेजी से काम किया जा रहा है. दिसंबर तक चापाकल लगाने का भी काम पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details