बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में ट्रेन से कटकर छात्रा की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा - Bihar News

Girl Student Died Hit By Train: नालंदा में ट्रेन से कटकर एक छात्रा की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब वो रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत
नालंदा में ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 10:18 AM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत हो गई. घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के महुआबाग राम भवन हाल्ट के पास की बतायी जा रही है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतका की पहचान प्रिया कुमारी (16), पिता अनिल कुमार के रूप में हुई है, जो जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र थिकरोल गांव की रहने वाली थी.

ट्रैक पार करने के दौरान हादसाः घटना के संबंध में मृतका का मौसा ने बताया कि शाम को घर से किसी काम से बाहर गई थी. वहां से लौटने के क्रम में रेलवे लाइन पार करने के दौरान मगध एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई. छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दो वर्ष से एकंगरसराय थाना क्षेत्र के महुआबाग में मौसी के घर इंटर की छात्रा थी. यहीं रहकर पढ़ाई करती थी.

"किसी काम से घर से बाहर गई थी. लौटने के दौरान लाइन पार कर रही थी. मगध एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मौत हो गई. "- जगत प्रसाद, मृतका का मौसा

परिजनों को दी सूचनाः घटना के संबंध में एकंगरसराय थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया ट्रेन के झटके की चपेट में आने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, छात्रा की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई. सूचना मिलने के बाद जहानाबाद से परिजन पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ेंः

रघुनाथपुर में फिर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में दो मासूम और महिला की मौत, फाटक बंद होने पर भी ट्रैक पार करना पड़ा महंगा

नालंदा में दो हाइवा की टक्कर में आग से जिंदा जला चालक, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details