नालंदा: केंद्र सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को उसके गृह जिले में रोजगार देने के लिएगरीब कल्याण रोजगार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मजदूरों को 125 दिन तक रोजगार देने का प्रावधान है. इस इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों या एजेंसियों के माध्यम से 25 प्रकार के कार्यों या योजनाओं में लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. इसी अभियान को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह ने हरदेव भवन सभागार में समीक्षा बैठक की.
बता दें कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत ग्राम पंचायत भवन का निर्माण, शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गृह निर्माण, राष्ट्रीय उच्च मार्गों का निर्माण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण और आंगनवाड़ी सेंटर का भवन निर्माण आदि जैसे कार्यों या योजनाओं में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.