नालंदाः जिले में अपराधियों का मनोबल घटने का नाम नहीं ले रहा है. हत्या, लूटपाट और दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला सीएम के गृह प्रखंड हरनौत का है. जहां रविवार को दो गुटों में विवाद के बाद दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में घटनास्थल के नजदीक एक युवक को गोली लग गई. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
गोलीबारी में घायल युवक निशांत के भाई रॉकी ने बताया कि घटना के समय उसका भाई दुकान पर था. अचानक दो गुट के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. घटनास्थल के नजदीक में प्लाई की दुकान पर बैठा दुकानदार निशांत के हाथ में गोली लग गई. आनन-फानन में घायल निशांत को हरनौत पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा दिया. वहीं, बिहारशरीफ सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.