बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग में युवक को लगी गोली, जख्मी हालत में PMCH रेफर - बिहारशरीफ सदर अस्पताल

फायरिंग के समय स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. लेकिन पुलिस समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंची. वहीं घायल को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रेफर करने पर भी परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा.

nalanda
गोलीबारी में युवक को लगी हाथ में गोली

By

Published : Dec 1, 2019, 7:05 PM IST

नालंदाः जिले में अपराधियों का मनोबल घटने का नाम नहीं ले रहा है. हत्या, लूटपाट और दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला सीएम के गृह प्रखंड हरनौत का है. जहां रविवार को दो गुटों में विवाद के बाद दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में घटनास्थल के नजदीक एक युवक को गोली लग गई. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

गोलीबारी में घायल युवक निशांत के भाई रॉकी ने बताया कि घटना के समय उसका भाई दुकान पर था. अचानक दो गुट के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. घटनास्थल के नजदीक में प्लाई की दुकान पर बैठा दुकानदार निशांत के हाथ में गोली लग गई. आनन-फानन में घायल निशांत को हरनौत पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा दिया. वहीं, बिहारशरीफ सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

सदर अस्पताल पहुंची पुलिस

ये पढ़ेंः पटना:आर्मी जवान ने पत्नी और साली को गोली मारने के बाद खुद भी कर लिया सुसाइड

दो गुटों में फायरिंग में युवक घायल

जानकारी देने पर भी नहीं पहुंची पुलिस
इस घटना के बाद घायल के परिजन काफी गुस्से में दिखे. घायल के भाई रॉकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस को कई बार फोन किया गया. फायरिंग की जगह पर कोई अप्रिय घटना हो सकती है. लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची. वहीं, परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रशासन पर फूटा. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घायल का इलाज करने के बजाय सिर्फ रेफर किया जा रहा है. घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. दूसरी तरफ हरनौत पुलिस को भी परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details