नालंदाः जिले में कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले का है. दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना से संक्रमित था. जिसके बाद जांच में परिवार के तीन सदस्यों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. जिसमें युवक के पिता, पत्नी और भाई की पत्नी शामिल हैं.
नालंदाः एक ही परिवार के 4 सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव
नालंदा में अब तक कोरोना के कुल 6 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें चार लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं दो मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
पूरे क्षेत्र को किया गया सील
बताया जाता है कि युवक विगत 21 मार्च को दुबई से दिल्ली लौटा था. जिसके बाद वह बिहार शरीफ के खासगंज में विगत कुछ दिन पहले ही पहुंचा था. अधिकारियों ने बताया कि युवक में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर सर्वे कराया गया. नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि हाई रिस्क कांटेक्ट वालों की ट्रेवल हिस्ट्री भी निकाली गई है. सभी को चिन्हित कर लिया गया है.
कोरोना के कुल 6 पॉजिटिव मामले
जिलाधिकारी ने बताया कि कई लोगों की सैंपल जांच नेगेटिव पाई गई लेकिन परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र को सील किया जा चुका है. साथ हीं ब्लीचिंग का छिड़काव और स्क्रीनिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों का इलाज चल रहा है. बता दें कि नालंदा में अब तक कोरोना के कुल 6 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें चार लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं दो मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.