बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में लूटकांड का खुलासा, हथियार और लूट के सामान के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार - Press Conference Of Dysp In Nalanda

नालंदा में चोरी मामले में 4 युवकों को पकड़ा गया है. उनके पास से चोरी के कई सामान बरामद हुए हैं. इस मामले की जानकारी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने दी है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा पुलिस
नालंदा पुलिस

By

Published : Sep 11, 2022, 9:48 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में लूटकांड का खुलासाहुआ है. पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया (Police Arrested Four Criminals In Samastipur) है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए इन अपराधियों को हथियार और लूट की बाइक, मोबाइल, समेत कई सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले पर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें - नालंदा में युवक की हत्या, शव को खेत में फेंक कर पत्नी और ससुराल वाले फरार

लूटपाट मामले में गिरफ्तारी: दरअसल, यह मामला जिले के एकंगरसराय थाना और चंडी थाना क्षेत्र का है. जहां बीते कुछ दिनों पहले कई जगहों पर लूटपाट की गई थी. जिसमें नजदीकी थाने की पुलिस ने मामले में कांड संख्या 219/22 , 223/22 और चंडी थाना में कांड संख्या 343/22 दर्ज किया गया था. जिस मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी कर मामले में सफल उद्भेदन करने के बाद डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference Of Dysp In Nalanda) कर जानकारी दी है.

'शहर के पटेल नगर से अपराधी सूरज कुमार, राजीव कुमार, अमर नाथ कुमार और कारू कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से योगीपुर मोड़ के पास कबाड़ी दुकान से मोटरसाइकिल के साथ कबाड़ी संचालक सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया'-कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी हिलसा

सूर्य मंदिर पर की थी फायरिंग: बताया जाता है कि चार दिन पहले हुए हिलसा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर परिसर में फायरिंग भी इन अपराधियों ने किया था. डीएसपी ने बताया कि उपरोक्त दोनों थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर हुई लूट एक ही तरह से की गई थी. इन लूट की घटनाओं में अपराधी हथियार का भय दिखाकर लोगों से मारपीट करने के साथ बाइक, मोबाइल, पैसे, सोने के आभूषण जैसे वस्तुओं को लूटकर फरार हो जाते थे. इस कांड का खुलासा तकनीकी मानवीय अनुसंधान के आधार पर किया गया. बताया जाता है कि शहर के पटेल नगर स्थित कबाड़ी दुकान से सरफराज बाइक रिपेयरिंग सेंटर से बरामद किया गया है. इसके अलावा चंडी के टेहरी मोड़ के बाइक और मोबाइल लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

पुलिस अधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने प्रेस कॉफ्रेंस (DSP Krishna Murari Prasad) कर बताया कि शहर के पटेल नगर से अपराधी सूरज कुमार, राजीव कुमार, अमर नाथ कुमार और कारू कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. ये तीनों चंडी थाना के लक्ष्मी विगहा गांव निवासी है. ये सारे अपराधी हिलसा में किराए के मकान में रहकर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. इन्हीं लोगों की निशानदेही पर हिलसा शहर के योगीपुर मोड़ के पास कबाड़ी दुकान से मोटरसाइकिल के साथ कबाड़ी संचालक सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें - नालंदा में बच्चों के विवाद में महिला की हत्या, दो दिन पहले बच्चों के बीच हुआ था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details