नालंदाः बीजेपी के विवादित बयान पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने अपने बयान में कहा था कि विपक्ष 23 मई को शोक दिवस मनाएगी. जिसपर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि आगामी 23 मई को भाजपा शोक दिवस के रूप में मनाएगी ना कि महागठबंधन.
लोकसभा के सातवें चरण को लेकर नालंदा जिले में चुनाव प्रचार थम गया. इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नालंदा जिले में धुआंधार चुनाव प्रचार किया. जीतन राम मांझी ने महागठबंधन की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित किया और महागठबंधन प्रत्याशी अशोक कुमार चंद्रवंशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.
पूर्व सीएम का पलटवार