बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः पानी निकासी की मांग को लेकर बाढ़ पीड़ितों ने समाहरणालय का किया घेराव

रसलपुर गांव के फूलपोखरा टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरूवार को बिहारशरीफ पहुंचकर समाहरणालय का घेराव किया और प्रशासन से पानी निकासी की मांग की.

nalanda

By

Published : Oct 3, 2019, 5:07 PM IST

नालंदाःजिले में आई बाढ़ का असर अब भी बरकरार है. कई इलाके अब भी बाढ़ की चपेट में हैं. जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. पानी निकासी की मांग को लेकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है. जिससे रसलपुर गांव के फूलपोखरा टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को बिहारशरीफ पहुंचकर समाहरणालय का घेराव किया और प्रशासन से पानी निकासी की मांग की.

बाढ़ पीड़ितों ने किया समाहरणालय का घेराव

कई घरों में घुसा बाढ़ का पानी
ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों के बांध तोड़ देने के कारण उन लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जब बांध तोड़ने से मना किया गया तो दबंग मारपीट पर उतर आए. जिसके बाद बांध को तोड़ दिया. जिससे बाढ़ का पानी पूरे गांव में घुस गया. ग्रामीणों के घरों में डेढ़ से दो फीट पानी बह रहा है लेकिन पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से पानी निकासी की मांग की है.

ग्रामीण

30 से 40 मकान पानी में डूबे
वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि करीब 30 से 40 मकान पानी में पूरी तरह से डूबा हुआ है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से बांध की मरम्मत कराने, पानी की निकासी कराने और गांव तक सड़क बनाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details