नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda Crime News) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के किला मैदान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच जाली नोटो के तस्करों को गिरफ्तार (Five Smugglers Arrested In Nalanda) किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 48,400 जाली भारतीय करेंसी बरामद हुए हैं. जिनमें 200 और 100 रुपए के नोट शामिल है. पुलिस गिरफ्तारी तस्करों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी में एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
तस्करों के पास मिले अहम दस्तावेज:तस्करों के पास पुलिस को 6 एंड्राइड फोन, विभिन्न बैंकों के एटीएम, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए. गिरफ्तार धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इनमें दो धंधेबाज उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले निवासी शिवम मिश्रा, दूसरा लखनऊ के इंद्रा नगर का रहने वाला मोहम्मद फरहान है. बाकि तीन नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों का रहने वाला है. जिनकी पहचान धर्मेंद्र कुमार, सहजानंद पांडे और प्रेम रौशन के रूप में हुई है. ये सभी अंतर्राष्ट्रीय तस्कर बताए जाते हैं.
यह भी पढ़ें:एसपी दरबार पहुंचा था अपनी फरियाद लेकर, लेकिन पहुंच गया हवालात.. जानिये क्या है मामला
पैसों का लेन-देन करने आए थे तस्करी:ये सभी धंधेबाज किला मैदान के दक्षिण की ओर टील्हा से छुपकर पैसे की लेन-देन करने आए थे. लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नालंदा अशोक मिश्रा के निर्देश पर राजगीर अनुमंडलीय डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें 5 तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है. साथ ही इस गिरोह के सरगना की तलाश में भी पुलिस जुटी है.