बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: साथी का अपरहण कर ले जा रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद - नालंदा

साइबर अपराध से जुड़े अपने ही साथी का अपहरण कर ले जाने वाले पांच अपराधियों को देशना गांव के ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की.

Nalanda
नालंदा

By

Published : Oct 4, 2020, 6:41 PM IST

नालंदा(अस्थावां):साइबर अपराध से जुड़े अपने ही साथी का अपहरण कर ले जाने वाले पांच अपराधियों को देशना गांव के ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की. जिसके बाद अस्थावां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है.

घटना की जानकारी देते हुए अस्थावां थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के दामचक निवासी चंदन कुमार, भिखनी बिगहा गांव निवासी धनंजय कुमार, नेरुत गांव निवासी कुनकुन राज, बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव निवासी निशु कुमार और ईश्वरचक गांव निवासी शैलेश कुमार मिलकर नवादा जिला के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के पार्वती गांव निवासी कन्हैया प्रसाद को अपहरण कर ले जा रहा थे. इस बीच नालंदा जिले के अस्थावां थानाक्षेत्र के जिरायन गांव के समीप अपहरणकर्ताओं ने कार से उतर कर युवक को पीटते हुए देशना गांव के पास नदी के पश्चिम नाव से जबरन नदी पार करवाना चाह रहे थे.

अपहृत युवक ने ग्रामीणों से लगाई मदद की गुहार
कुछ ग्रामीणों को वहां बैठे देखकर अपहृत ने अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर अपहरणकर्ताओं की पिटाई कर दी और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. गस्ती कर रही पुलिस मौके पर पहुंचकर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि कन्हैया से फिरौती की मांग की जा रही थी. पहले पचास लाख रुपये की मांग की जा रही थी. जिसे बाद में घटाकर 30 से 40 लाख रुपये कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कन्हैया भी साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details