नालंदाः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला बिहारशरीफ मंडल कारा के पास का है. यहां बदमाशों ने एक बीएमपी के जवान पर गोलीबारी कर दी, हालांकि एक भी गोली जवान को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया.
बिहारशरीफ मंडल कारा के पास BMP जवान पर गोलीबारी - बीएमपी के जवान पर गोलीबारी
सूचना मिलते ही डीएसपी सदर डॉ. शिब्ली नोमानी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बीएमपी जवान से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली.
गोलीबारी की घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीएमपी जवान मो. मुस्तफा सिविल ड्रेस में बिहारशरीफ मंडल कारा के बाहर घूम रहे थे. तभी बाइक सवार तीन बदमाशों से उनकी नोंकझोक हो गई और उन्होंने जवान पर तबातोड़ गोली चला दी, हालांकि मिस फायर होने के बाद वे बाल-बाल बच गए.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही डीएसपी सदर डॉ. शिब्ली नोमानी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बीएमपी जवान से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. घटनास्थल से पुलिस को एक भी कारतूस बरामद नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.