नालंदाःबिहार के नालंदा में भूमि विवाद को लेकरदबंगों की फायरिंग (Firing in land dispute at Nalanda) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र (Nagarnausa police station) सकरौढ़ा गांव का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति खेत में काम कर रहे लोगों के पास पहुंचा और अपनी बंदूक से फायरिंग करने लगे, इसके बाद व्यक्ति और खेत में काम कर रहे लोगों के बीच झगड़ा भी शुरू हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस ने अब तक जांच शुरू नहीं की है.
ये भी पढ़ेंःजमुई: खेत में पानी पटवन को लेकर दो पक्षों में विवाद, दबंगों ने 2 भाइयों को मारी गोली
खेत में काम कर रहे लोगों पर फायरिंगःवायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि सकरौढा गांव निवासी चनवा देवी अपने खेत में धान के कटनी कर रही थी, उसी समय रघुवंश प्रसाद धनंजय कुमार, अजय कुमार और अशोक कुमार खेत में घुस गए और उसके बाद अशोक कुमार उर्फ मंटू ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से लाइसेंसी दो नाली बंदूक से फायरिंग की. वायरल वीडियो 16 नवंबर का बताया जाता है.
पुलिस द्वारा नहीं की गई कार्रवाईःस्थानीय लोगों की मानें तो इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई थी मगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है, अब देखना ये है कि सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद पुलिस इसमें क्या कुछ कार्रवाई करती है.