नालंदा:जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के मुढ़ारी गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़ों को दखल देना महंगा पड़ गया. बच्चों के बीच हुए इस झगड़े में हुई गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गई.
गौरतलब है कि दो गुट के बच्चे किसी विवाद को लेकर आपस में पहले से झगड़ रहे थे. इसी बीच राजकुमार पासवान दोनों गुट के बच्चे को समझाने गया तो आक्रोशित होकर दूसरे गुट के शिशुपाल ने राजकुमार पासवान के ऊपर गोली चला दी. इस घटना में राजकुमार पासवान घायल हो गया. वहीं इस विवाद में बीच-बचाव करने के लिए आए शिशुपाल के रिश्तेदारों के साथ भी लोगों ने मारपीट किया. बच्चे के बीच हुई विवाद को लेकर दोनों गुटों के बीच रोड़ेबाजी भी हुई है.
इसे भी पढ़ें:आपसी विवाद में दो गुटों में हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर