नालंदा:बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग (Love affair in Nalanda) के विवाद में बुधवार को दो गुटों में जम कर फायरिंग हुई (Firing between two villages in dispute over love affair). इस दौरान समझाने गए एक अधेड़ गोली लगने से घायल हो गए. जिसकी पहचान दीदारगंज थाना के मौहली निवासी नसीब लाल यादव के रूप में हुई है. घटना जिले के के थरथरी थाना क्षेत्र बांसडीह गांव की है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में छापेमारी करने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, सभी अपराधी गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग को लेकर दो गांव के बीच विवाद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम प्रेम प्रसंग विवाद को लेकर दोनों गुटों में कहा सुनी हो गया. उसके बाद दोनों गुटों में फायरिंग होने लगा. फायरिंग के बाद गांव में भगदड़ मच गई. इसी दौरान नसीब लाल दोनों पक्षों को समझाने के लिए दौड़े, जिसमें उनके दाहिना पैर में गोली लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जमकर चली गोली: जख्मी नसीब लाल यादव ने बताया कि वो विदेशिया नांच करते हैं. इन दोनों के बीच अच्छा रिश्ता रहने के कारण दोनों को समझाने आए थे. जब दोनों के बीच फायरिंग हुई तो दोनों गुटों को समझाने निकले. तभी लड़की पक्ष की ओर से चली गोली उनके पैर में लग गई. गोली चलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को पीएचसी थरथरी लाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर दिया. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग को लेकर दो गांव में विवाद हुआ था. घटना के बाद से गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में जमीन कब्जा करने पहुंचे बदमाशों ने पुलिस पर की थी फायरिंग, 8 गिरफ्तार