नालंदा:बिहार के नालंदा में दो गुटों में फायरिंग हुई है. घटना बिहार शरीफ के नगर थाना (Youth got shot in Nalanda firing) के सुंदरगढ़ मोहल्ले की है. मारपीट और फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है. युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें : नालंदा में विवाहिता की संदिग्ध मौत: 'ससुराल वालों ने मेरी बहन को दहेज की खातिर जहर देकर मारा'
फायरिंग से दहशत :घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि अचानक घर के पास गोलीबारी की आवाज सुनकर युवक अपने फ्लोर का खिड़की खोलकर देखा तो अचानक युवक को गोली लग गई. फौरन परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी युवक संतोष कुमार का 24 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार है. फायरिंग से लोग दहशत में हैं.
जांच में जुटी पुलिस :घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया.लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. युवक नाज़ुक हालात में हायर सेंटर में इलाजरत है. उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच चल रही है और पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : नालंदा में सड़क हादसे में दो की मौत, दो अन्य घायल