नालंदा: जिले में एक युवक ने अपने परिवार वालों की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है. इसको शिकायत लेकर वो एसपी के कार्यालय पहुंचा. पीड़ित युवक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसकी पत्नी और बहन की एडिटेड फोटो कोई सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है.
पत्नी और बहन की एडिटेड अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल, युवक ने SP से लगाई गुहार - cyber criminal
पीड़ित ने बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कोई उसकी पत्नी और बहन की फोटो की गलत एडिटिंग कर वायरल कर रहा है. इससे वो मानसिक रुप से परेशान है.
मामला जिले के बेना थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र का एक युवक काफी दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी फोटो आने से मानसिक रूप परेशान है. पीड़ित की पत्नी और बहन की फोटो एडिट कर कोई साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है. युवक पिछले छह महीने से इस समस्काया से जूझ रहा है, जिसके बाद वो इस मामले की शिकायत करने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचा.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कोई उसकी पत्नी और बहन की फोटो की गलत एडिटिंग कर वायरल कर रहा है. इससे वो मानसिक रुप से प्रताड़ित हो रहा है. वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी के विरुद्ध करवाई की जाएगी.