नालंदा: जिले का नगरनौसा थाना इलाका इन दिनों सुर्खियों में है. गुरुवार को जहां ग्रामीणों ने अपहरण के मामले को लेकर जमकर बवाल काटा और पुलिस के ऊपर हमले किये. वहीं, इसी नगरनौसा थाना के कुड़बापर गांव में बच्चों के मामूली विवाद में दो गुटों के लोग आपस में भीड़ गए और बीच सड़क पर जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग की.
मामूली विवाद में मारपीट
बताया जाता है कि कुड़वापर गांव में किसी बात को लेकर एक बच्चे की पिटाई की गयी थी. उसके बाद गुस्साए उसके परिजन कुड़बापर बाजार में जमकर हंगामा करने लगे. बदमाशों की ओर से पथराव करने पर स्थानीय दुकानदार और ग्रामीण भी उग्र हो गए और बदमाशों को खदेड़ने के लिए रोड़ेबाजी करने लगे.
लाठी-डंडे लेकर मारपीट करते स्थानीय नगरनौसा सड़क बना रणक्षेत्र
इस घटना के कारण थोड़ी देर के लिए बिहार शरीफ-नगरनौसा सड़क पूरी तरह रणक्षेत्र में बदल गया. लोग सड़क पर लाठी-डंडा और हथियार लेकर मारपीट करने के लिए दौड़ रहे थे. उनके इस रवैये के कारण भगदड़ की स्तिथि बन गयी.
रोड़ेबाजी करते स्थानीय लोग पुलिस कार्रवाई में जुटी
सूचना के बाद पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक सभी लोग फरार हो गए थे. नालंदा के एसपी नीलेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के विवाद में दो गुटों के लोग आपस में भीड़ गए थे. दोनों ओर से नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.