बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: महादलित बस्ती में लगी भीषण आग, 4 घर जलकर खाक - हादलित बस्ती

नालंदा में खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से महादलित बस्ती में भीषण आग लग गई. जिसमें चार घर जलकर खाक हो गए. वहीं, आग की वजह से हजारों का नुकसान हो गया. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

महादलित बस्ती में लगी भीषण आग
महादलित बस्ती में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 10, 2020, 10:48 AM IST

नालंदा:जिले केदीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव स्थित महादलित बस्ती में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते 4 घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे चारों घर जलकर खाक हो गए. बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से बस्ती में आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

भीषण आग में 4 घर जलकर खाक
बता दें कि कोसुक गांव के महादलितों को जिला प्रशासन की ओर से फोरलेन में जमीन का अधिग्रहण किए जाने के बाद अस्थाई रूप से बसाने का काम किया गया था. जिस जगह पर महा दलितों को बसाया गया था. वहां भीषण आग लग गई. इस आग की वजह से घरों में रखें अनाज, कपड़ा, पैसा सहित कई अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
प्रशासन ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
ग्रामीणों की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. लेकिन तब तक चार घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. जिसे नहीं, बचाया जा सका. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details