बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: बस और ट्रैक्टर की बीच भीषण टक्कर, चालक सहित 6 यात्री घायल - चालक सहित 6 यात्री घायल

घटना के बारे में चश्मदीद ने बताया कि बस ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वो ट्रैक्टर से टकरा गई. उन्होंने कहा कि बस की छत पर बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

nalanda
nalanda

By

Published : Dec 5, 2019, 11:57 AM IST

नालंदा: जिले में ट्रैक्टर और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. घटना में बस चालक सहित 6 लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

बस और ट्रैक्टर की टक्कर
दरअसल, जिले में बुधवार का दिन सड़क हादसे से भरा रहा. बताया गया है कि भागन बीघा थाना क्षेत्र इलाके के मोरा पचासा गांव के पास बख्तियारपुर से बिहारशरीफ को आ रही अनियंत्रित बस ट्रैक्टर से टकरा गई. घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना में बस चालक को गंभीर चोटें आई हैं.

बस और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर

7 लोग गंभीर रूप से घायल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बारे में चश्मदीद ने बताया कि बस ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वो ट्रैक्टर से टकरा गई. उन्होंने कहा कि बस की छत पर बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

घटना में ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त

स्कॉर्पियो और टैंपो की टक्कर
जानकारी के अुनसार दूसरी घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के एनएच 20 की है. जहां तिलक समारोह से लौट रहे स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर टेम्पो से टकरा गई. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बस चालक की हालक गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details