नालंदा: बिहार के नालंदा में करंट लगने से किसान की मौत (Farmer Dies Due To Electrocution) हो गई. घटना हरनौत थाना क्षेत्र के मूढारी गांव की है. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को एनएच 20 पर रखकर प्रदर्शन किया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को आश्वासन देकर जाम खत्म कराया.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
करंट लगने से किसान की मौत:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसान अपने खेत में पटवन के लिए जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में वह 440 वोल्ट करंट की चपेट में आ गये. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मुरारी गांव निवासी महेंद्र राम (60 वर्ष), पिता गनौरी राम के रूप में हुई है.