बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम - Farmer death in Nalanda

नालंदा में करंट लगने से किसान की मौत (Farmer Death In Nalanda) हो गई. हरनौत थाना क्षेत्र में खेत में पटवन के लिए जाने के दौरान किसान 440 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. जिससे उसकी मौते पर ही मौत हो गई. पढ़िये पूरी खबर.

नालंदा में करंट लगने से किसान की मौत
नालंदा में करंट लगने से किसान की मौत

By

Published : Mar 21, 2022, 6:39 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में करंट लगने से किसान की मौत (Farmer Dies Due To Electrocution) हो गई. घटना हरनौत थाना क्षेत्र के मूढारी गांव की है. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को एनएच 20 पर रखकर प्रदर्शन किया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को आश्वासन देकर जाम खत्म कराया.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

करंट लगने से किसान की मौत:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसान अपने खेत में पटवन के लिए जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में वह 440 वोल्ट करंट की चपेट में आ गये. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मुरारी गांव निवासी महेंद्र राम (60 वर्ष), पिता गनौरी राम के रूप में हुई है.

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम:करंट से किसान की मौत होने के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को एनएच 20 पर रखकर सड़क जाम कर दिया. परिजन मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को आश्वासन देकर जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया के एक फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत, दो घायल

ये भी पढ़ें-करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details