नालंदा (अस्थावां):सरमेरा थाना अंतर्गत सरमेरा पावर हाउस के पास गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मृतक सरमेरा थाना एरिया के सरमेरा गांव निवासी स्व. गुलन राम के 75 वर्षीय पुत्र जागो राम बताए जा रहे हैं.
पटवन के लिए गये थे खेत
मृतक के मंझले पुत्र अनिल राम ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार की संध्या में खेत पटवन करने की बात कहकर घर से निकले थे. जब देर संध्या वह घर नहीं लौटे, तो उनलोगों ने समझा कि वह खेत की पटवन कर सुबह घर लौटेंगे. लेकिन जब वह सुबह भी घर नहीं लौटे, तो उन लोगों ने उनकी इधर-उधर खोजबीन की.