बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः सदर अस्पताल की उपाधीक्षक का विदाई समारोह, CS सहित कई अधिकारी रहे मौजूद - farewell ceremony of deputy superintendent of sadar hospital held in nalanda

सदर अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह के दौरान नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह सहित सभी डॉ. और कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. कृष्णा प्रसाद के कार्यकाल को याद किया गया. उनके किए गए कार्यों की लोगों ने सराहना की.

nalanda
nalanda

By

Published : Jan 31, 2020, 5:49 PM IST

नालंदाः बिहार शरीफ सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. कृष्णा प्रसाद शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गयीं. सेवानिवृत्ति को लेकर शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में समारोह का आयोजन किया गया और उन्हें विदाई दी गई. इस मौके पर अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मियों ने उन्हें विदाई दी. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

सदर अस्पताल में समारोह का आयोजन
सदर अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह के दौरान नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह सहित सभी डॉक्टर और कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. कृष्णा प्रसाद के कार्यकाल को याद किया गया. उनके किए गए कार्यों के बारे में लोगों ने सराहना की. डॉ. कृष्णा के संबंध में नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने कहा कि उन्होंने जिले की एक बहादुर महिला के रूप में काम किया और एक अच्छी भूमिका निभाई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

32 वर्षों से कर रही मरीजों का इलाज
डॉ. कृष्णा प्रसाद 1988 में सरकारी सेवा में पदस्थापित हुई थी. इस दौरान उन्होंने रोहतास के नासरीगंज और पूर्णिया में अपनी सेवा देने के बाद नालंदा में पदस्थापित हुई. 32 वर्षों तक उन्होंने सरकारी सेवा में रह कर लोगों का इलाज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details