नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव में खेत पटवन के दौरान विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान शेखपुर जिला के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के हंसापुर गांव निवासी स्व द्वारिक यादव के 50 वर्षिय पुत्र कपील यादव उर्फ कापो यादव के रूप में किया गया.
नालंदा: करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, गांव में कोहराम - Nalanda updates news
नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक शेखपुर जिला के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के हंसापुर गांव निवासी बताया जा रहा है.
मुखिया चैम्पियन यादव का चलाता था बोलेरो
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कथराही पंचायत के मुखिया चैम्पियन यादव के बुलेरो और ट्रैक्टर वाहन चलाता था. रविवार की सुबह मृतक मुखिया के धान की फसल पटवन करने खेत गया था. खेत पटवन के लिए बिजली का टोका फसाने के दौरान बिजली प्रवाहित तार कि चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए बिंद पीएचसी लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घर का वह एकमात्र कमाऊ था मृतक
मुखिया श्री यादव ने कहा कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दिया गया है. गांव वाले को मौत की खबर मिलते ही देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. अचानक हुई इस घटना से लोग आश्चर्य चकित है. मृतक अपने पीछे दो पुत्र व चार पुत्री को छोड़ गया. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र व चार पुत्री को छोड़कर गया है. घर का वह एकमात्र कमाऊ था. इसी के सहारे परिवार का गुजर बसर होता था.