नालंदाः बिहार के नालंदा में आग (Fire in Nalanda) से धान का पुंज बर्बाद (Paddy Crop Destroyed) हो गया. घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र स्थित तेतरामा गांव की है. आग के कारण किसान को डेढ़ लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. पीड़ित किसान ने बताया कि बीती रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें-नालन्दा : खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, चार लोग बुरी तरह झुलसे
ज्ञात हो कि धान की फसल की कटाई के बाद तैयारी के लिए किसान पुंज बनाकर एक जगह जमा करते हैं. मानपुर थाना क्षेत्र तेतरामा गांव निवासी पीड़ित किसान दिनेश यादव ने बताया कि उसने धान की तैयार फसल की कटाई कर ली थी. पुंज को लाकर खलिहान में जमा कर रखा गया था, ताकि इससे से धान निकाला जा सके. आग के कारण दिनेश यादव को इस बार खाने के लिए भी चावल नहीं हो पायेगा.