बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबी को जब पुलिस ने पकड़ा तो थाने में लगाने लगा 'वंदे मातरम' का नारा, VIDEO वायरल - Man created ruckus after drinking alcohol

नालंदा में एक शख्स ने शराब पीकर खूब हंगामा किया. वह लगातार वंदे मातरम का नारा (Drunken sang Vande Mataram slogan) लगाता रहा. यहां तक कि पुलिस स्टेशन पहुंच कर भी उसकी यह हरकत कम नहीं हुई. पुलिस को भी उसे शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शराबी की यह नौटंकी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में थाने में शराबी का हंगामा
नालंदा में थाने में शराबी का हंगामा

By

Published : Oct 22, 2022, 1:07 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस ने एक शख्स को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. उस शख्स ने शराब पीकर पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा (Drunken ruckus in police station in Nalanda) किया. वह शराब पीकर लगातार वंदे मातरम का नारा लगाता रहा. पुलिस को भी उसके नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शराबी का थाना परिसर में उत्पात मचाते वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रहा है. यह घटना नालंदा जिले के सोहसराय थाना का है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी की हकीकत, जानवरों से लड़ते हुए शराबी का VIDEO वायरल

थाने में नौटंकी करता दिखा शराबीःबिहार में वैसे तो पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन वह कितना कारगर है नालंदा से आए एक वीडियो में देखा जा सकता है. यहां शराबी के हाईवोल्टेज ड्रामा से पुलिस भी परेशान दिखी. देर रात शराबी से परेशान सोहसराय थाना पुलिस ने किसी तरह शराबी पर काबू पाया. दरअसल, देर रात सोहसराय थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक नशेड़ी को हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए नशे में गिरफ्तार किया. शराबी का नाम सुरेंद्र प्रसाद बताया जाता है.

लगातार वंदे मातरम का नारा लगाता रहाःपुलिस जब शराबी को पकड़कर थाना लाई तो उसके बाद भी नशे में धुत शराबी ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया. शराबी ने थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया. वह लगातार वंदे मातरम का नारा लगा रहा था और कुर्सी से उठकर मार्च पास्ट करने लग जाता था. वह सुबह 3:00 तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा. शराबी परिसर में रखे कुर्सी टेबल को भी इधर उधर फेंक दे रहा था.

नींबू का रस पिलाने पर भी कम नहीं हुआ नशाः मामले को बढ़ता देख शराबी की पत्नी और पुत्र को सोहसराय थाना बुलाया गया. इसके बावजूद नशेड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा. वह थाने में लगातार नौटंकी करता रहा. पुलिस को नशेड़ी के नशे की जांच के लिए भी 3 घंटे का इंतजार करना पड़ा. थाना परिसर में ही उसे नींबू का रस भी दिया जा रहा था ताकि उसका नशा कम हो और उसे काबू किया जा सके. अंततः सोहसराय थाना पुलिस की टीम ने नशेड़ी की नशे की जांच कर उसे हाजत में बंद कर दिया. हाजत में बंद होने के बावजूद नशेड़ी का फुल ड्रामा जारी रहा. नशेड़ी की इस हरकत से जहां सोहसराय थाना पुलिस की टीम परेशान रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details