बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद जगा प्रशासन, छोटी पहाड़ी मोहल्ला में ड्रोन चलाकर खोजा गया शराब - नालंदा में ड्रोन से शराब की तलाशी

नालंदा में ड्रोन से शराब की तलाशी की जा रही है. बीते महीने जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से पुलिस सख्ती के साथ इलाके में शराब की तलाशी कर रही है. पढ़िये पूरी खबर.

नालंदा में ड्रोन की मदद से शराब की खोज
नालंदा में ड्रोन की मदद से शराब की खोज

By

Published : Feb 8, 2022, 11:04 PM IST

नालंदा: बिहार केनालंदा में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor In Nalanda) के बाद अब प्रशासन छोटी पहाड़ी मोहल्ला में ड्रोन चलाकर शराब की खोजबीन कर रहा है. मंगलवार को डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के नेतृव में छोटी पहाड़ी और पहड़तल्ली मोहल्ला में ड्रोन चलवा कर शराब की तलाश की गई. इस दौरान शराब की बरामदगी नहीं हुई, लेकिन कारोबारियों में भय का माहौल कायम जरूर हो गया.

ये भी पढ़ें-ड्रोन की नजर से कैसे बचेंगे शराब माफिया? सारण में उत्पाद विभाग ने दर्जनों भट्ठियों को किया नष्ट

नालंदा एसपी के निर्देश के बाद अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि पिछले महीने सोहसराय थाना के छोटी पहाड़ी इलाके में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से इलाके में लगातार छापेमारी कर शराब की तलाश की जा रही है. इलाके से शराब की बरामदगी भी हुई है. इस इलाके में इतनी संकीर्ण गली है, जहां जाना संभव नहीं है.

ऐसे जगहों पर कारोबारी छोटे छोटे बच्चों को प्रलोभन देकर शराब छिपाकर रख देते हैं. ऐसे जगहों पर ड्रोन के कैमरे की मदद से शराब की तलाश की जा रही है. जिससे कारोबारियों में भय का माहौल कायम हो सके. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है, कि शराब समेत अन्य तरह के नशे का सेवन न करें. मंगलवार को ड्रोन से तलाशी के दौरान मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मो. गुलाम सरबर, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के अलावा पुलिस के जवान मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-सोन नदी के किनारे ड्रोन से नजर, बिहटा में दर्जनों अवैध शराब भट्ठियां नष्ट

ये भी पढ़ें-सारण में शराब भट्ठियां नष्ट, उत्पाद विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद से लगाया था पता

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details