नालंदा: बिहार केनालंदा में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor In Nalanda) के बाद अब प्रशासन छोटी पहाड़ी मोहल्ला में ड्रोन चलाकर शराब की खोजबीन कर रहा है. मंगलवार को डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के नेतृव में छोटी पहाड़ी और पहड़तल्ली मोहल्ला में ड्रोन चलवा कर शराब की तलाश की गई. इस दौरान शराब की बरामदगी नहीं हुई, लेकिन कारोबारियों में भय का माहौल कायम जरूर हो गया.
ये भी पढ़ें-ड्रोन की नजर से कैसे बचेंगे शराब माफिया? सारण में उत्पाद विभाग ने दर्जनों भट्ठियों को किया नष्ट
नालंदा एसपी के निर्देश के बाद अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि पिछले महीने सोहसराय थाना के छोटी पहाड़ी इलाके में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से इलाके में लगातार छापेमारी कर शराब की तलाश की जा रही है. इलाके से शराब की बरामदगी भी हुई है. इस इलाके में इतनी संकीर्ण गली है, जहां जाना संभव नहीं है.