बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: DM ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश - sadar hospital

डीएम योगेंद्र सिंह ने बुधवार को सुबह 10:30 बजे सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कई अहम निर्देश दिए.

nalada
nalada

By

Published : Jul 29, 2020, 5:58 PM IST

नालंदा: कोरोना को लेकर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बुधवार को सुबह 10:30 बजे सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल में संचालित कोविड केयर मेडिकल हेल्पलाइन कॉल सेंटर, जनरल ओपीडी, डेंटल ओपीडी, महिला ओपीडी और प्रसव सेक्शन के परिचारिका कक्ष का अवलोकन किया.

बता दें कि मेडिकल हेल्पलाइन कॉल सेंटर (06112-236794) के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव लोगों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दूरभाष के माध्यम से दिया जा रहा है. यह सेंटर 24 घंटे कार्यरत है. यहां अलग-अलग पालियों में मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है. डीएम ने कॉल सेंटर के माध्यम से संस्थागत आइसोलेशन और होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव लोगों से फोन पर संपर्क कर आवश्यकतानुसार उचित चिकित्सकीय सलाह देने का निर्देश दिया.

सदर अस्पताल का निरीक्षण करते डीएम

डीएम में डॉक्टरों का जाना हाल
वहीं ओपीडी में कतारबद्ध लोगों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए उचित दूरी पर गोला मार्क कराने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से भी बातचीत की. लेबर रूम में ड्यूटी पर उपस्थित मेडिकल स्टाफ से भी बातचीत कर स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभी मेडिकल कर्मियों को उचित सतर्कता बरतते हुए लोगों का इलाज सुनिश्चित करने को कहा. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, कॉल सेंटर कोषांग के प्रभारी अनुमंडल, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिहार शरीफ सहित अस्पताल के विभिन्न चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details