बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पृथ्वी दिवस पर DM ने की जल संरक्षण की अपील, पानी बर्बाद नहीं करने की दिलाई शपथ - पृथ्वी दिवस

जल संरक्षण को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों को जल की बर्बादी रोकने के लिए जागरूक किया गया.

डीएम की बैठक

By

Published : Aug 9, 2019, 4:56 PM IST

नालंदा: पृथ्वी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पर्यावरण संकट को लेकर 'जल जीवन हरियाली' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम सहित कई लोग मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम ने जल संरक्षण को लेकर लोगों को संकल्प दिलाया.

लोगों से दिलाया गया शपथ
नालंदा जिला के मुख्यालय बिहार शरीफ के टाउन हॉल में इस अभियान की शुरुआत हुई. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान लोगों ने पर्यावरण संकट को देखते हुए पानी की एक-एक बूंद को बचाने का संकल्प लिया. साथ ही प्रत्येक वर्ष एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संकट को दूर करने में मदद करने की शपथ ली.

पेश है रिपोर्ट

जल संरक्षण का बताया उपाय
जल संरक्षण को लेकर आम जनमानस की ओर से कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक से बढ़कर एक तरीकों से लोगों को जल की हो रही बर्बादी को रोकने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही डीएम ने जल अच्छा हो या गंदा उसका बचाव करना है इसकी भी शपथ लोगों को दिलाई.

योगेंद्र सिंह, डीएम

डीएम की लोगों से अपील
इस दौरान डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है. जिसमें विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम जनता के सहयोग से वृक्षारोपण और जल संरक्षण का काम किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि जल से ही जीवन है. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षण करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details