नालंदा:प्रदेश में सरकार कि ओर से विकास की कई बातें कही जाती है, लेकिन बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 22 शिवा कॉलोनी विकास की रोशनी से काफी दूर है. इस कॉलोनी में अब तक नाले का निर्माण नहीं हो सका है, जिसके कारण नाले का गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है. वहीं, इस गंदे पानी के जमा रहने के कारण बीमारियां भी फैल रही है, साथ ही पानी की बदबू से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है.
लोगों के बोलने पर भी नही बना नाला
बता दें कि स्थानीय लोगों के द्वारा नाले के निर्माण और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग लंबे समय से की जा रही है और इस संबंध में नगर आयुक्त और वार्ड पार्षद को लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी, लेकिन बावजूद इसके अब तक इस दिशा में कोई सुनवाई नहीं हो सकी है.