नालंदा: बिहार सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार का मामला अभी अटका हुआ है. इस बीच बीजेपी और जदयू के नेता मंत्री पद मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. विधायकों के समर्थकों को भी उम्मीद है कि उनके नेता को मंत्री मंडल में जगह मिलेगी.
यही हाल बिहारशरीफ से भाजपा विधायक डॉ सुनील कुमार के समर्थकों का है. मंगलवार को शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती का आयोजन बिहारशरीफ में कुशवाहा चेतना मंच के बैनर तले किया गया था. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद थे. उनके सामने मंच से डॉ सुनील कुमार को मंत्री बनाए जाने की मांग की गई.
सवाल टाल गए जायसवाल
जयंती कार्यक्रम के दौरान संजय जायसवाल ने मीडिया से बात की. डॉ सुनील को मंत्री बनाए जाने की मांग संबंधी सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जायसवाल ने कहा "आज इन बातों का दिन नहीं है. आज शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती है. उनके विषय में बात करनी चाहिए. शहीद जगदेव प्रसाद ने जिस काम के लिए अपना जीवन लगाया और जिसके लिए बलिदान दिया उसकी सीख आज समाज के हर गांव व बच्चे के पास है."
यह भी पढ़ें-दूसरी पंक्ति की लीडरशिप विकसित करना BJP के लिए बनी चुनौती, 2 नामों पर नीतीश को एतराज!
"युवा शक्ति को शहीद जगदेव के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने जातीय राजनीति के ऊपर उठकर शोषित और दलितों व पिछड़ों को एक करने के लिए बलिदान दिया था."- डॉ सुनील कुमार, विधायक