बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चोरी के आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी करने नालंदा पहुंची दिल्ली पुलिस - कन्हैया लाल के घर में छापेमारी

दिल्ली पुलिस बुधवार को छापेमारी (Delhi Police raid in Nalanda) करने नालंदा पहुंची. जहां सिलाव थाने की पुलिस के साथ मिलकर चोरी के आरोपी कन्हैयालाल के ठिकाने पर छापेमारी की लेकिन पुलिस के आने से पहले ही कन्हैयालाल मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली पुलिस छापेमारी करने पहुंची नालंदा
दिल्ली पुलिस छापेमारी करने पहुंची नालंदा

By

Published : Jul 20, 2022, 10:58 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा (Crime In Nalanda) जिले के सिलाव थाना क्षेत्र स्थित कडाह गांव में उस वक्त अफरातफरी बच गई. जब दिल्ली और सिलाव थाना की पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी (Delhi Police reached Nalanda to conduct raids) करने के लिए पहुंची. पुलिस ने कडाह स्थित किराए के मकान में रह रहे कन्हैया चौधरी उर्फ कन्हैया लाल के घर में छापेमारी की. लेकिन, पुलिस के आने से पहले ही पूरा परिवार मौके से फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने बच्चे का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले आराेपी काे बिहार से दबाेचा

छापेमारी करने दिल्ली पुलिस पहुंची नालंदा: इस संबंध में बताया जाता है कि दिल्ली निवासी गोपाल कुमार वर्मा सऊदी अरब से 40 लाख रुपए के जेवरात का रॉ-मैटेरियल लेकर कन्हैयालाल के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरो थो. इस दौरान कन्हैया लाल ने गोपाल कुमार वर्मा को चकमा देकर दिल्ली से फरार हो गया. पुलिस ने मामले को संजीदगी से लेते हुए नालंदा पहुंची. जहां, सिलाव थाना पुलिस की मदद से कडाह गांव में छापेमारी की. लेकिन सफलता नहीं मिला. इसके बाद टीम अलग-अलग ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.

कन्हैयालाल पर चोरी का आरोप: सूत्रों की माने तो कन्हैया चौधरी उर्फ कन्हैया लाल सऊदी अरब गया था. जहां इसकी मुलाकात दिल्ली निवासी गोपाल वर्मा से हुई थी. जो एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का बिजनेस करता है. दोनों के बीच जान पहचान होने के बाद गोपाल वर्मा ने कन्हैया की काफी मदद किया. उसे भारत लौटने का भी सारा खर्च देकर अपने साथ दिल्ली लाया. इस दौरान गोपाल के पास चालीस लाख के जेवरात का सामग्री था. जिसकी भारत में वैल्यू करीब दो करोड़ की है. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कन्हैया जेवरात से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गया. उसके बाद पुलिस कन्हैया की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पुलिस ने लॉज पर मारा छापा, एक दर्जन युवक हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details