बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: नदी में डूबने से एक किशोर की मौत, सीओ ने दिया मुआवजा राशि देने का आश्वासन - drowning death

कुंभरी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. सीओ ने विभागीय नियम के तहत मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया.

नालंदा: नदी में डूबने से 1 किशोर की मौत, सीओ ने दिया मुआवजा राशि देने का आश्वासन
नालंदा: नदी में डूबने से 1 किशोर की मौत, सीओ ने दिया मुआवजा राशि देने का आश्वासन

By

Published : Aug 11, 2020, 4:13 PM IST

नालंदा(अस्थावां):जिले के बिगहा गांव के पास कुंभरी नदी में डूब जाने से एक किशोर की जान चली गयी. बताया जाता है कि ये हासदा सोमवार को नहाने के दौरान हुआ. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक की पहचान सर्वेश प्रसाद के पंद्रह वर्षीय पुत्र रिषभ राज की रुप में की गई है. बताया जाता है कि रिषभ संध्या में अपने घर से नहाने के लिये गांव के पास ही कुंभरी नदी में गया था. जहां नहाने के दौरान वह नदी के गहरे पानी में चला गया. इस घटना की सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे काफी नदी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सीओ ने दिया मुआवजा राशि देने का आश्वासन
इस घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ अस्थावां प्रखंड के सीओ सुनील कुमार, सारे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह व नेरूत पंचायत के मुखिया विनय कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी ली. मौके पर सीओ ने विभागीय नियम के तहत मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details