नालंदा:बिहार के नालंदा में ठंड से मौतका मामला सामने आया है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव की है. जहां सड़क किनारे अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि ठंड लगने से उसकी जान गई है. वहीं एकंगरसराय और चंडी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई.
ठंड लगने से बुजुर्ग की मौत:नूरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव के पास सड़क किनारे वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ लाकर पहचान में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मौत की वजह ठंड बताई जा रही है. मृतक वृद्ध की उम्र 70 वर्ष के करीब है और भिखारी लगते हैं.
प्लेटफॉर्म पर गिरा मिला शव:वहीं, दूसरी घटना एकंगरसराय रेलवे स्टेशन की है. जहां एक वृद्ध बेहोशी की हालात में प्लेटफॉर्म पर गिरा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेजकर पहचान में जुट गई है. प्रथम दृष्टया इनकी मौत का कारण भी ठंड ही बताया जा रहा है. उसकी भी उम्र 70 से 80 वर्ष के बीच है.
किसान की डूबकर मौत: तीसरी घटना चंडी थाना क्षेत्र रूपसपुर गांव की है. जहां 55 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव रविदास पश्चिम खक्सा के बने नाव से खेती कर लौट रहा था, तभी नाव का एक हिस्सा टूट गया और नाव पलट गई, जिससे अधेड़ किसान की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिहाशरीफ सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: नालंदाः धूप निकली लेकिन ठंड से राहत नहीं, जारी है शीतलहर का प्रकोप