बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: नदी में डूबे युवक का 48 घंटे बाद बरामद हुआ शव - The matter of the Deepnagar police station area

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र की पंचाने नदी में बीते दिनों गिरने से एक युवक गयाब हो गया था, जिसका शव 48 घंटे बाद सोमवार को पुलिस ने बरामद कर लिया गया हैं.

Nalanda
नदी में डूबे युवक का 48 घंटे बाद शव बरामद

By

Published : Oct 5, 2020, 2:35 PM IST

नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र की पंचाने नदी में बीते दिनों गिरने से एक युवक गयाब हो गया था, जिसकी शव 48 घंटे बाद सोमवार को बरामद कर लिया गया हैं. पुलिस ने गोताखोर की मदद से युवक की लाश बरामद करने में सफलता प्राप्त की. वहीं, लाश मिलने के बाद लोगों का आक्रोश भी फुट पड़ा और लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया. इस दौरान लोग मुआवजा की मांग करने लगे. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया लिया.

3 अक्टूबर को नदी में डूबा था युवक
मालूम हो कि बीती 3 अक्टूबर को बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना हो गया थी, जिसमे एक युवक सड़क पर गिर गया जबकि, दूसरा युवक पंचाने नदी में जा गिरा. नदी में पानी अधिक होने के कारण युवक का सुराग नही मिल पा रहा था, लेकिन युवक का शव 48 घंटे बाद गोताखोर की मदद से पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया हैं.

आक्रोशित लोगों ने किया एनएच-31 जाम
बता दें कि मृतक चंडी थाना क्षेत्र के मेहंदी बिगहा गांव निवासी कमलदेव पासवान का पुत्र सुधीर कुमार है. वहीं, शव मिलते ही परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर देवीसराय चौक के समीप एनएच-31 बिहारशरीफ-पटना मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ भी की.

48 घंटे बाद बरामद हुआ युवक का शव
थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक अहमद ने बताया कि बीती 3 अक्टूबर को धर्मपाल और सुधीर अपने रिश्तेदार से मिलकर चंडी जा रहा थे. इसी बीच कोसुक पुल के समीप उसकी बाइक से साईकल सवार की टक्कर हो गयी. टक्कर होने के बाद सुधीर अनियंत्रित होकर पंचाने नदी में जा गिरा जबकि, धर्मपाल जख्मी हो गया था. उन्होंने बताया कि नदी में गिरने के बाद पानी के तेज बहाव में वह डूब गया था, जिसे दो दिनों से रेस्क्यू किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि आज सुबह उसका शव बरामद कर लिया गया हैं.

अधिकारियों के समझाने पर माने ग्रामीण
वहीं, जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक अहमद मौके पर पहुंचकर मुआवजे का आश्वाशन दिया, तब जाकर आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. जाम हटाने के बाद पुलिस ने शव को अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनो को सौंप दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details